No Scars Cream in Hindi – नो स्कार्स क्रीम
No scars Cream Torque कंपनी के द्वारा निर्मित एक फेस क्रीम है। No scars Cream का इस्तेमाल मुख्यतः चेहरे पर मौजूद हाइपरपिगमेंटेशन (Hyper-pigmentation), काले धब्बे, मुंहासे, स्किन संबंधी आघात एवं झुर्रियों को खत्म करने में किया जाता है। No scars cream में मुख्यतः तीन मॉलिक्यूल का इस्तेमाल किया गया है। Hydroquinone ,Tretinoin and Mometasone.
नो स्कार्स क्रीम की उपलब्धता सभी दवा दुकानों में बहुत ही आसानी से रहती है जिसके कारण बहुत सारे लोग बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इस क्रीम के खुराक के बारे में नहीं जानते तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इस क्रीम का दुष्प्रभाव देखा गया है।
No Scars Cream Uses in hindi – नो स्कार्स क्रीम का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
आइये जानते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
No Scars Cream Side effect in hindi – नो स्कार्स क्रीम के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
नो स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नो स्कार्स खुराक : No scars cream Dosage In Hindi
No scars Cream को एक नाइट क्रीम कहा जाता है इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर रात को सोते समय ही करनी चाहिए क्योंकि धूप में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं। बेहतर होगा आप अपने चिकित्सक से परामर्श करें क्योंकि बीमारी की जटिलता के अनुसार क्रीम की मात्रा घटाई और बढ़ाई जा सकती है। लेकिन आपके डॉक्टर जितनी मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करने को कहें आप उतनी ही मात्रा में इस क्रीम का इस्तेमाल करें। ज्यादा क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित कोई भी बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है इससे और विषाक्तता सकता बढ़ती है।
Comments
Post a Comment